मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Union Cabinet Expansion, 30 ministers in the Lok Sabha and 11 members of the Rajya Sabha
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 जुलाई 2021 (23:02 IST)

मंत्रिपरिषद विस्तार : 30 मंत्री लोकसभा और 11 राज्यसभा के सदस्य

मंत्रिपरिषद विस्तार : 30 मंत्री लोकसभा और 11 राज्यसभा के सदस्य - Union Cabinet Expansion, 30 ministers in the Lok Sabha and 11 members of the Rajya Sabha
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिपरिषद विस्तार में शपथ लेने वाले 43 मंत्रियों में 30 लोकसभा और 11 राज्यसभा के सदस्य हैं। इसके साथ ही असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष एल मुरुगन 2 ऐसे मंत्री हैं जो फिलहाल संसद के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। सोनोवाल फिलहाल असम विधानसभा सदस्य हैं।

इस मंत्रिपरिषद विस्तार में कुल 15 कैबिनेट और 28 राज्यमंत्री बनाए गए हैं। राज्यसभा के जिन सदस्यों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है उनमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे, जद (यू) अध्यक्ष आरसीपी सिंह, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, हरदीप पुरी, मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला शामिल हैं।
भाजपा के ही राजीव चंद्रशेखर, बीएल वर्मा, भागवत कराड को राज्यमंत्री बनाया गया है और ये तीनों मंत्री राज्यसभा के सदस्य हैं। लोकसभा के जिन सदस्यों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है उनमें भाजपा के डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, किरेन रिजिजू, आरके सिंह, जी किशन रेड्डी और अनुराग ठाकुर तथा लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) के नेता पशुपति कुमार पारस शामिल हैं।
इनके अलावा, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, भाजपा के एसपी सिंह बघेल, शोभा कारंदलाजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना जारदोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, अजय कुमार, चौहान देवूसिंह, भगवंत खूबा, भारती पवार, पंकज चौधरी, शांतनु ठाकुर, मुंजपारा महेंद्र भाई, निशीथ प्रामाणिक, ए नारायणस्वामी, कपिल पाटिल, राजकुमार रंजन सिंह, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराड, बिश्वेसर टुडू और जॉन बारला भी लोकसभा सदस्य हैं जो राज्यमंत्री बने हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी कैबिनेट फेरबदल : स्वास्थ्य, रेल, शिक्षा... जानिए किसे मिला कौनसा मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट