रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The hook of the crane collided with the front of the local train
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 जनवरी 2023 (12:53 IST)

क्रेन का हुक लोकल ट्रेन के अगले हिस्से से टकराया, मोटरमैन जख्मी

क्रेन का हुक लोकल ट्रेन के अगले हिस्से से टकराया, मोटरमैन जख्मी - The hook of the crane collided with the front of the local train
मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले के नायगांव स्टेशन पर एक क्रेन में लगा धातु का हुक एक लोकल ट्रेन के अगले हिस्से से टकरा गया। इस हादसे में उपनगरीय ट्रेन के मोटरमैन के सिर में चोट आई है। पश्चिमी रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमीत ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार देर रात 12 बजकर 55 मिनट पर मुंबई से विरार के बीच चलने वाली आखिरी ट्रेन नायगांव स्टेशन पहुंची।
 
उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को स्टेशन पर स्टील के खंभे लगाने का काम किया जाना था जिसके लिए पटरियों के समानांतर एक क्रेन खड़ी थी। ठाकुर ने बताया कि अचानक से ट्रांसजेंडर लोगों के एक समूह ने पथराव शुरू कर दिया जिससे क्रेन के चालक के दाएं अंगूठे में चोट लग गई।
 
उन्होंने कहा कि तभी विरार जाने वाली एक स्थानीय ट्रेन स्टेशन पहुंची। क्रेन चालक के हाथ में चोट लगने की वजह से उसे मशीन को संचालित और नियंत्रित करने में परेशानी हो रही थी जिसके चलते क्रेन का हुक लोकल ट्रेन के शीशे के फ्रेम से टकरा गया। इससे फ्रेम थोड़ा-सा मुड़ गया।
 
ठाकुर के मुताबिक हादसे में मोटरमैन को मामूली चोट आई है और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रेन को खाली कराके विरार कार शेड ले जाया गया। प्रवक्ता ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। मोटरमैन को मामूली चोट आई लेकिन लोकल ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन का परिचालन सामान्य हो गया है और हम स्टेशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
वायुसेना के 2 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, मुरैना में मिराज-2000 और भरतपुर में सुखोई-30 क्रैश