गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. supreme court on gyanvapi case
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 मई 2022 (11:42 IST)

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई टली, निचली अदालत को फैसला देने से रोका

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई टली, निचली अदालत को फैसला देने से रोका - supreme court on gyanvapi case
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष की अपील पर ज्ञानवापी मामले में की सुनवाई शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक के लिए टाल दी। शीर्ष अदालत ने निचली अदालत को आज कोई भी फैसला देने से रोक दिया है। 
 
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने फैसले में कहा कि वाराणसी कोर्ट कोई कार्रवाई नहीं करे। कल दोपहर 3 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
 
उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज निचली अदालत में सुनवाई होनी है। इस बीच अजय मिश्रा और विशाल सिंह ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे की रिपोर्ट अदालत को सौप दी है।

महिला पक्ष के वकील ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निचली अदालत में आज सुनवाई नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद ही यहां सुनवाई की जाएगी।