सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. shiv sena ubt mp says, adani group bought land illegally in konkan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (07:27 IST)

उद्धव के सांसद विनायक राउत का दावा, अडाणी समूह ने कोंकण में गैरकानूनी तरीके से खरीदी जमीन

adani group
मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के लोकसभा सदस्य विनायक राउत ने आरोप लगाया कि वर्ष 2015 से 2018 के बीच महाराष्ट्र के तटीय जिले रत्नागिरि में अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (ATL) को गैरकानूनी तरीके से 123 हेक्टेयर जमीन हस्तांतरित की गई।
 
एक संवाददाता सम्मेलन में रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट के प्रतिनिधि और उद्धव ठाकरे गुट से जुड़े होने का दावा करने वाले राउत ने कहा कि एटीएल को रायपुर राजानंदगांव वरोरा ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड जुलाई 2015 में सौंप दी गई।
 
सांसद ने दावा किया कि कंपनी ने विदर्भ के 4 जिलों में बिजली की लाइन डालने के लिए जमीन अधिग्रहीत की और रत्नागिरि में अधिग्रहीत जमीन वन विभाग को हर्जाने के रूप में देने की मंशा जताई थी।
 
राउत ने आरोप लगाया कि वर्ष 2015 से 2018 के बीच गैरकानूनी तरीके से रत्नागिरि जिले के संगमेश्वर इलाके के मौजे निदुवाडी और कुंडी गांवों में किसानों की जमीन अधिग्रहीत की गई।
 
इस मामले में जब अडाणी समूह के प्रवक्ता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। (भाषा)