• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shiv Sena, Narendra Modi, BJP
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जनवरी 2017 (18:44 IST)

बाल ठाकरे की जयंती पर शिवसेना ने मोदी पर कसा तंज

Bal Thackeray's birth anniversary
मुंबई। बाल ठाकरे की जयंती पर प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए सहयोगी शिवसेना ने सोमवार को कहा कि दिवंगत नेता ने कभी भी 56 इंच का सीना नहीं दिखाया लेकिन देश के दुश्मन उनके नाम से ही डरते थे और वे नरेन्द्र मोदी के साथ उस वक्त खड़े थे, जब गोधरा दंगे के बाद भाजपा उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहती थी।
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में लिखा है कि गोधरा दंगे के बाद (पूर्व प्रधानमंत्री) अटल बिहारी वाजपेयी गुजरात के मुख्यमंत्री पद से मोदी को हटाने वाले थे लेकिन बाला साहब ने तब उनका साथ दिया था। उस वक्त मोदी का साथ देकर बाला साहब ने साहसिक काम किया।
 
ठाकरे की 91वीं जयंती पर शिवसेना ने कहा कि दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो ने अपने सीने का आकार कभी नहीं बताया लेकिन उनके नाम से ही पाकिस्तान और दुश्मन देश कांपते थे। वे अदृश्य ताकत थे जिससे चरमपंथी ताकतें हाशिए पर रहती थीं।
 
शिवसेना ने कहा कि देश दयनीय हालत में है और सत्तारुढ़ दल लोगों की समस्याओं पर बात नहीं कर रहा है और केवल नई घोषणाएं कर रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इस बार गोवा में कम संख्या में उतरेंगे निर्दलीय