शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shah Rukh Khan
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 नवंबर 2015 (18:42 IST)

देश में असहिष्णुता का माहौल : शाहरुख खान

देश में असहिष्णुता का माहौल : शाहरुख खान - Shah Rukh Khan
शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर आयोजित एक समारोह में देश की स्थिति पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस देश में बहुत ही ज्यादा असहिष्णुता है। शाहरुख ने कहा कि लोग बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल रहे हैं।
कई लेखकों और फिल्मकारों द्वारा देश में बढ़ते असहिष्णुता के विरोध में नेशनल अवॉर्ड लौटाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर बॉलीवुड किंग ने कहा कि भारत में किसी भी देशभक्त के लिए यह सबसे ज्यादा बड़ी गलती होगी अगर वह सेक्युलरिज्म के विरोध में जाता है।
 
जब शाहरुख से सवाल पूछा गया कि क्या वह भी और लोगों की तरह अपना अवॉर्ड लौटा सकते हैं तो इस पर शाहरुख ने कहा कि हां मैं सांकेतिक रूप से अपना अवॉर्ड छोड़ सकता हूं। मैं भी सोचता हूं कि यहां असहिष्णुता है।  शाहरुख ने गुजरे वक्त को याद करते हुए अपने मुस्लिम होने पर भी बात की, कि कैसे उन्हें अपनी बातों को एक्सप्लेन करना पड़ा था जब उनके एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया था। शाहरुख ने कहा कि कोई भी उनके देशभक्त होने पर सवाल नहीं उठा सकता है। (एजेंसियां)