शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Raphael deal case
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (12:05 IST)

राफेल को लेकर पीएसी बैठक बुलाने का आग्रह : मल्लिकार्जुन खड़गे

राफेल को लेकर पीएसी बैठक बुलाने का आग्रह : मल्लिकार्जुन खड़गे - Raphael deal case
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता तथा लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि राफेल सौदे को लेकर उच्चतम न्यायालय के समक्ष सरकार ने महालेखा परीक्षक (कैग) की जिस रिपोर्ट का हवाला दिया है उसकी उन्हें जानकारी नहीं है, इसलिए इस बारे में पीएसी के सदस्यों की बैठक बुलाकर जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।


खड़गे ने शनिवार को पत्रकारों को कहा कि वे पीएसी के अध्यक्ष हैं और उन्हें यह पता नहीं है कि यह रिपोर्ट कब संसद में पेश की गई तथा समिति ने कब इसकी जांच की। उन्होंने कहा कि वे सदस्यों से इस संबंध में बैठक बुलाने का आग्रह करेंगे और उनसे पूछेंगे कि किसी सदस्य को इस रिपोर्ट के बारे में जानकारी है तो वह इसकी सूचना दें।

बैठक में कैग के प्रमुख को भी बुलाया जाएगा और उनसे भी यह जानकारी ली जाएगी कि कैग ने यह रिपोर्ट कब तैयार की और कब इसे संसद में पेश किया गया। खड़गे ने कहा कि अगर सरकार ने गलत सूचना उच्चतम न्यायालय को दी है तो सरकार ने देश को गुमराह किया है और इसके लिए माफी मांगी जानी चाहिए। उन्होंने राफेल मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग भी दोहराई।
ये भी पढ़ें
पुलवामा में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों की झड़प, एक की मौत