• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ram Temple construction will begin in Ayodhya in 3 months
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (17:13 IST)

अमित शाह ने बताई अयोध्या में राम मंदिर बनने की अवधि, कहा- कांग्रेस ने डाले अड़ंगे

अमित शाह ने बताई अयोध्या में राम मंदिर बनने की अवधि, कहा- कांग्रेस ने डाले अड़ंगे - Ram Temple construction will begin in Ayodhya in 3 months
लखनऊ। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केन्द्र में जब तक कांग्रेस की सरकार थी, तब तक अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया। लेकिन, अब वहां भव्य मंदिर बनने जा रहा है। 
 
शाह ने कहा कि मैं आपको कह रहा हूं कि 3 महीने में अयोध्या में आसमान छूने वाला राम मंदिर बनने जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि भारत माता के 1000 टुकड़े करने की बात करने वालों को जेल में होना चाहिए कि नहीं? उन्होंने कहा कि भारत माता के खिलाफ देश में नारे लगे तो सीखचों के पीछे डाल दूंगा। 
उन्होंने कहा कि बंटवारे के समय बांग्लादेश में हिन्दू, सिख, बौद्ध और जैन 30 प्रतिशत थे, जबकि पाकिस्तान में 23 प्रतिशत थे, जो ‍कि वर्तमान में घटकर क्रमश: 7 और 3 प्रतिशत रह गए हैं। आखिर ये लोग कहां चले गए? उन्होंने कहा कि जो लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं उनसे मैं यही सवाल पूछ रहा हूं। 
 
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 12200 अंक के नीचे