शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnikant compares Modi-Shah with Krishna-Arjun
Written By
Last Updated : रविवार, 11 अगस्त 2019 (17:49 IST)

370 हटाने से रजनीकांत खुश, कृष्ण-अर्जुन से की मोदी-शाह की तुलना

krishna-arjuna। 370 हटाने से रजनीकांत खुश, कृष्ण-अर्जुन से की मोदी-शाह की तुलना - Rajnikant compares Modi-Shah with Krishna-Arjun
चेन्नई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए इसका समर्थन किया है। इस अवसर पर उन्होंने मोदी-शाह की तुलना कृष्ण-अर्जुन से कर दी।
 
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिग्गज अभिनेता ने कश्मीर मुद्दे पर लिए गए सरकार के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए उन्हें महाभारत के कृष्ण और अर्जुन की संज्ञा दी।
 
रजनीकांत ने शाह की प्रशंसा करते हुए कहा, 'मिशन कश्मीर अभियान के लिए आपको हार्दिक बधाई। संसद में विशेष रूप से कश्मीर पर दिया गया आपका भाषण बहुत ही शानदार था। आपको सलाम।'
 
सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा, 'अमित शाह जी और मोदी जी कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी की तरह हैं। हम नहीं जानते कि इनमें से कृष्ण कौन और अर्जुन कौन है, यह उनको ही पता है।' (वार्ता)