बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी बोले, आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले लोगों को देश कभी नहीं भूल पाएगा
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जून 2020 (14:16 IST)

पीएम मोदी बोले, आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले लोगों को देश कभी नहीं भूल पाएगा

Narendra Modi | पीएम मोदी बोले, आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले लोगों को देश कभी नहीं भूल पाएगा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले लागों को देश कभी नहीं भूल पाएगा।
मोदी ने ट्वीट किया कि आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया था। उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन। उन्होंने कहा कि उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पेलोसी ने जारी किया नया 'ओबामाकेयर' विधेयक, ट्रंप करेंगे सुप्रीम कोर्ट का रुख