गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Population, yogi, UP, nitish kumar, population control law
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जुलाई 2021 (19:45 IST)

‘नीतीश कुमार’ को क्‍यों पसंद नहीं आया ‘योगी का जनसंख्‍या वाला आइड‍िया’ ?

‘नीतीश कुमार’ को क्‍यों पसंद नहीं आया ‘योगी का जनसंख्‍या वाला आइड‍िया’ ? - Population, yogi, UP, nitish kumar, population control law
अभी देशभर में जनसंख्‍या को लेकर हल्‍ला है। ऐसे में भाजपा शासित असम और यूपी में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की कवायद चल रही है। यूपी में तो योगी सरकार ने इसका ब्‍लू प्र‍िंट भी तैयार कर लिया है।

इस बीच एनडीए में शामिल जदयू की राय कुछ और ही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी सरकार का जनसंख्या पर कानून बनाने का वाला आइडिया पसंद नहीं आया है। उनका कहना है कि कानून बनाने से जनसख्या नियंत्रित नहीं हो सकती है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने जरूरी है। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए शिक्षा पर जोर देने की बात कही है।

नीतीश ने योगी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि कानून बना देंगे तो जनसंख्या कम हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने बताया कि महिला पढ़ी लिखी होगी तो अपने आप जनसख्या नियंत्रित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सोच सोच का फर्क है। हम लोगों की सोच है कि पढाई से ही इसे नियंत्रित कर सकते हैं।

नीतीश ने कहा कि जो राज्य जो करना चाहें करें परन्तु हमारी राय यह है कि सिर्फ क़ानून बनाने से जनसंख्या नियंत्रित हो जाएगी। नीतीश ने कहा कि जब महिलाएं पूरी तरह पढ़ी लिखी होंगी तो प्रजनन दर कम होगी। हमें लगता है 2040 तक जनसंख्या बढ़ोतरी कम हो जाएगी और फिर ये कम होना शुरू होगी।
ये भी पढ़ें
तालिबान की बढ़ती ताकत भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं