1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Plastic Note, RBI, SS Mundra
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (17:31 IST)

10 रुपए का प्लास्टिक नोट शीघ्र आएगा बाजार में

Plastic Note
जयपुर। रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर एसएस मूंदड़ा ने सोमवार को यहां बताया कि दस रुपए के प्लास्टिक के नोट जल्दी ही बाजार में आ सकते हैं। 
        
मूंदड़ा ने सोमवार को यहां इस संबंध में पूछे गए प्रश्न पर कहा कि प्लास्टिक के नोट छापने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की अनुमति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि अब प्लास्टिक एवं स्याही खरीदने के बारे में निविदाएं मांगने का काम शुरू होने के बाद प्लास्टिक के नोट छापने की कार्यवाही तीव्रता से की जाएगी।
         
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के नोट जयपुर ही नहीं बल्कि देश के सभी स्थानों पर भेजे जाएंगे। दो हजार रुपए के नोटों को वापस लेने के बारे में पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह अफवाह है। दो हजार रुपए के नोटों के चलन पर बाबा रामदेव द्वारा उठाए सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है। (वार्ता)