गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Padamavati Deepika Padukone
Written By
Last Modified: चेन्नई , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (14:11 IST)

पद्मावती दीपिका का सिर सुरक्षित देखना चाहते हैं कमल हासन

Padamavati
चेन्नई। मशहूर अभिनेता कमल हासन ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावती’ में रानी पद्मावती की भूमिका निभाने वाली दीपिका पादुकोण का समर्थन करते हुए कहा है कि वह चाहते हैं कि अभिनेत्री का सिर सुरक्षित रहे। विभिन्न राजपूत संगठनों और राजनेताओं के विरोध के बीच ‘पद्मावती’ फिल्म को प्रदर्शित करने से रोक दिया गया है।
 
हाल ही में हरियाणा के एक भाजपा नेता ने भंसाली और दीपिका का सिर धड़ से अलग करने वाले को 10 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। उनकी पार्टी की ओर से नेता को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
 
हासन ने ट्वीट किया कि मैं चाहता हूं कि दीपिका का सिर सुरक्षित रहे। उनकी स्वतंत्रता और शरीर दोनों का सम्मान करें। उन्होंने ट्वीट किया कि कई समुदायों ने मेरी फिल्मों का भी विरोध किया था। किसी भी बहस में अतिरेक सोचनीय है। भारत की सोच को जगाइए। सोचने का समय है। मां भारत को सुनिए।
 
निर्देशक पर चितौड़ की महारानी को लेकर 'ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़’ करने का आरोप लगाते हुए विभिन्न राजपूत समूहों और राजनीतिक दलों के विरोध के बाद केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने ‘तकनीकी मुद्दों’ का हवाला देते हुए फिल्म के आवेदन को वापस कर दिया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारतीय नौसेना का विमान उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त