गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. चिदंबरम का बड़ा बयान, देश में आजादी, समानता और भाईचारा कहां है?
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (14:54 IST)

चिदंबरम का बड़ा बयान, देश में आजादी, समानता और भाईचारा कहां है?

P. Chidambaram
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Cases) में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने गुरुवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि इस समय देश में आजादी, समानता और भाईचारा कहां है? तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने ट्विटर पर यह टिप्पणी पोस्ट की।

उन्होंने कहा कि जैसा कि हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के सालभर चलने वाले जश्न की शुरुआत कर रहे हैं, हमें यह सवाल पूछना होगा कि आजादी, समानता और भाईचारा कहां है?
चिदंबरम ने दावा किया कि भाईचारा पूरी तरह से मर गया है। जातिवाद और कट्टरता हावी होती दिख रही है। समानता एक दूर का सपना है। सभी साक्ष्य भारतीयों में बढ़ती असमानता की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी एक कमजोर दीपक की तरह धीमी लौ में जल रही है। क्या यह प्रज्वलित होगी या बुझ जाएगी, यह केवल समय ही बता सकता है।