गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. New rule implemented in Delhi jails
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (18:07 IST)

दिल्ली की जेलों में नया नियम, विचाराधीन कैदियों को आचरण के आधार पर मिलेगी सजा में छूट

दिल्ली की जेलों में नया नियम, विचाराधीन कैदियों को आचरण के आधार पर मिलेगी सजा में छूट - New rule implemented in Delhi jails
  • दिल्ली की जेलों में विचाराधीन कैदियों के लिए शुरू हुआ नया नियम
  • अच्छे आचरण के आधार पर विचाराधीन कैदियों को मिलेगी सजा में छूट 
  • इस नए नियम से समाज की मुख्यधारा में फिर से शामिल हो सकेंगे कैदी
नई दिल्ली। दिल्ली की जेलों में पहली बार विचाराधीन कैदियों के रूप में बिताए गए समय के दौरान अच्छे आचरण के आधार पर उन्हें सजा में छूट दी जाएगी। मौजूदा व्यवस्था के तहत, सिर्फ दोषी ठहराए गए कैदियों की माफी के लिए ही उनके आचरण पर विचार किया जाता है।

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। मौजूदा व्यवस्था के तहत, सिर्फ दोषी ठहराए गए कैदियों की माफी के लिए ही उनके आचरण पर विचार किया जाता है। दोषसिद्धि के बाद अदालत द्वारा अपराधी को सजा सुनाई जाती है, जबकि विचाराधीन कैदी वह व्यक्ति होता है जिसे अदालत में मुकदमे की सुनवाई के दौरान न्यायिक हिरासत में रखा जाता है।

एक अधिकारी ने बताया, अब वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि एक नया नियम शामिल किया गया है, जिसके तहत विचाराधीन कैदियों के आचरण के आधार पर उन्हें छूट देने पर विचार किया जा सकेगा। हालांकि उनकी सजा में छूट तभी होगी, जब वे दोषी साबित होंगे।

अधिकारियों के अनुसार, यह दिल्ली की जेलों में सुधारात्मक प्रशासन की दिशा में एक कदम है, जिससे कैदियों के सुधार और पुनर्वास की दिशा में उनके प्रयासों को मजबूती मिलेगी और कैदियों को समाज की मुख्यधारा में फिर से शामिल किया जा सकेगा।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, 2021 के आंकड़ों के अनुसार, जेल में बंद कुल कैदियों में करीब 77 प्रतिशत विचाराधीन थे। दिल्ली की जेलों में यह प्रतिशत राष्ट्रीय प्रतिशत से भी अधिक (90 प्रतिशत) था।

दिल्ली के जेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह विडंबना है कि पूरे देश में अधिकतर नियम केवल दोषी ठहराए गए कैदियों के लिए बनाए गए हैं। सभी छूट, काम की मजदूरी की सुविधा, पैरोल, फर्लो मुख्य रूप से दोषी ठहराए गए कैदियों के लिए हैं, जबकि तथ्य यह है कि 90 प्रतिशत से अधिक कैदी विचाराधीन हैं।

उन्‍होंने कहा, इसलिए अच्छे आचरण को लेकर विचाराधीन कैदियों में शायद ही कोई प्रेरणा है। यही कारण है कि जेल नियमावली में एक नया नियम शामिल किया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 65 अंक चढ़ा, 3 दिन से जारी गिरावट थमी