बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Netaji Subhash Chandra Bose secret files
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 27 मई 2016 (19:29 IST)

नेताजी से संबंधित 25 फाइलें ऑनलाइन

नेताजी से संबंधित 25 फाइलें ऑनलाइन - Netaji Subhash Chandra Bose secret files
सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 25 गोपनीय फाइलें शुक्रवार को ऑनलाइन सार्वजनिक कर दीं।
संस्कृति सचिव एनके सिन्हा ने बताया कि ये फाइलें वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेताजीपेपर्स डॉट जीओवी डॉट इन पर सार्वजनिक की गई। इनमें पांच फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय, चार गृह मंत्रालय और 16 विदेश मंत्रालय से हैं। ये फाइलें 1968 से 2008 की अवधि के दरम्यान की हैं।  
 
प्रारंभिक संरक्षण और डिजिटीकरण के बाद नेताजी से संबंधित 100 फाइलें प्रारंभिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी 119वीं जयंती पर इस साल 23 जनवरी को सार्वजनिक की थीं। इसके बाद संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने 29 मार्च और 29 अप्रैल को 25 फाइलों को सार्वजनिक किया था। (वार्ता)