मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NEFT will be closed for 14 hours on 23 May
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 मई 2021 (19:04 IST)

तकनीकी कारणों से 23 मई को 14 घंटे के लिए बंद रहेगी NEFT सेवा

तकनीकी कारणों से 23 मई को 14 घंटे के लिए बंद रहेगी NEFT सेवा - NEFT will be closed for 14 hours on 23 May
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को बताया कि धन के ऑनलाइन हस्तांतरण के लिए लोकप्रिय राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) प्रणाली तकनीक को और उन्नत किए जाने के काम से आगामी शनिवार आधी रात के ठीक बाद से रविवार दोपहर बाद 2 बजे तक 14 घंटे के लिए बंद रहेगी।

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) एक राष्ट्रव्यापी केंद्रीकृत भुगतान प्रणाली है, जिसका स्वामित्व और संचालन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास है। यह सेवा साल के सभी दिनों में चौबीसों घंटे उपलब्ध रहती है।

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि प्रदर्शन और लचीलापन बढ़ाने के लिए एनईएफटी का तकनीकी उन्नयन किया जाना है, जिसके लिए 22 मई 2021 को कारोबार खत्म होने के बाद का समय तय किया गया है।आरटीजीएस प्रणाली इस अवधि के दौरान हमेशा की तरह चालू रहेगी।

आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वे अपने ग्राहकों को इस संबंध में सूचित करें, ताकि वे समय रहते अपनी भुगतान संबंधी योजनाएं बना सकें। इस तरह का तकनीकी उन्नयन रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) के लिए 18 अप्रैल 2021 को किया गया था।

एनईएफटी एक तत्काल धन हस्तांतरण सुविधा है और इस समय इसका संचालन पूरे दिन आधे घंटे के अंतर पर बैचों में किया जाता है। धन हस्तांतरण के अलावा एनईएफटी प्रणाली का उपयोग विभिन्न प्रकार के लेनदेन के लिए भी किया जाता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
इसराइली हमले में अब तक 198 फलस्तीनी सुरंगें ध्वस्त