ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #BlockNarendraModi
नई दिल्ली। सोशल साइट ट्विटर #BlockNarendraModi आज काफी ट्रेंड कर रहा है। यह पूरा मामला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, निखिल दाधीच नामक एक व्यक्ति ने एक ट्वीट किया था- 'एक कुतिया कुत्ते की मौत क्या मरी सारे पिल्ले एक सुर में बिलबिला रहे हैं'। हालांकि निखिल ने अपने ट्वीट कहीं भी गौरी लंकेश के नाम का उल्लेख नहीं किया, लेकिन जिस तरह उन्होंने ट्वीट किया, उसका इशारा गौरी की तरफ ही था। खुद को हिन्दू राष्ट्रवादी बताने वाले निखिल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी ट्विटर पर फॉलो करते हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता संजयसिंह ने भी इस पर ट्वीट किया कि गौरी लंकेश जी की हत्या पर मोदी भक्त का घटिया ट्वीट... निखिल का यह ट्वीट सुर्खियों में आ गया और इसके बाद मोदी समर्थक और विरोध आपस में भिड़ गए। साथ ही #BlockNarendraModi भी ट्रेंड करने लगा।
बाद में निखिल ने एक अन्य ट्वीट कर स्पष्टीकरण भी दिया कि उनके ट्वीट का गौरी लंकेश से कोई संबंध नहीं है, लेकिन कुछ लोग इसे जानबूझकर मृतक से जोड़कर उनका अपमान कर रहे हैं।