शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Tej pratap yadav
Written By

...तो नरेन्द्र मोदी की खाल उधड़वा देंगे-तेजप्रताप यादव

...तो नरेन्द्र मोदी की खाल उधड़वा देंगे-तेजप्रताप यादव - Narendra Modi Tej pratap yadav
पटना। आमतौर पर कम बोलने वाले लालू के बड़े बेटे इन दिनों कुछ ज्यादा ही बोलने लगे हैं। एएनआई के एक ट्‍वीट के मुताबिक बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने बहुत ही विवादित बयान देते हुए कहा कि यदि लालू जी को कुछ हुआ तो नरेन्द्र मोदी की खाल उधड़वा लेंगे। 
 
दरअसल, तेज लालू यादव की सुरक्षा घटाए जाने को लेकर नाराज हैं। उन्होंने कहा कि म लोगों का आए दिन कार्यक्रमों में आना-जाना होता है, लालू जी भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते ही रहते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा वापस लेना हत्या कराने की साजिश है। उन्होंनेकहा कि हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, नरेंद्र मोदी जी की खाल उधड़वा देंगे।

गौरतलब है कि तेजप्रताप ने बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भी धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की शादी के दौरान घर में घुसकर मारेंगे। इसके बाद लालू ने कहा था कि सुशील मोदी अपने बेटे की शादी निश्चिंत होकर करें, तेज प्रताप वहां कोई भी हंगामा नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें
स्टैंडर्ड एंड पुअर्स की क्रेडिट रेटिंग ज्यों की त्यों क्यों?