राजघाट-अटल स्थल के बाद वॉर मेमोरियल पहुंचे मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को गुरुवार सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र भी चढ़ाया। मोदी सुबह करीब सात बजे राजघाट पहुंचे और उन्होंने वहां राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद वे 'सदैव अटल' पुहंचे। यह दिवंगत प्रधानमंत्री वाजपेयी का स्मारक है।
इसके बाद मोदी इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक गए और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल आर. के. सिंह भदौरिया भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज शाम सात बजे श्री मोदी को प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। श्री मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।