• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: पटना , रविवार, 27 सितम्बर 2015 (00:29 IST)

बिहार में 2 अक्टूबर को मोदी की चुनावी रैली

Narendra Modi
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्‍टूबर को बांका में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद मोदी की बिहार में यह पहली चुनावी रैली होगी।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 30 सितम्बर से पूरे राज्य में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बिहार भाजपा प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि मोदी बांका में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे जहां पहले चरण के तहत 12 अक्‍टूबर को मतदान होना है।
 
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा बांका से चुनाव हार गई थी और उसका मानना है कि मोदी की रैली से उसे वहां फिर से आधार बनाने में मदद मिलेगी।
 
मयूख ने कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठित करने के लिए शाह बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार के साथ मिलकर 30 सितम्बर से पांच अक्टूबर तक कार्यकर्ताओं के साथ नौ बैठकें करेंगे और तीन जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। (भाषा)