मोदी ने चीन यात्रा कर किया भारत का अपमान : कांग्रेस
पणजी। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चीन यात्रा के दौरान अपने नागरिकों की आलोचना कर भारत को ‘अपमानित’ किया है।
कांग्रेस नेता प्रणिती शिंदे ने कहा कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो विदेश गए और अपने नागरिकों की आलोचना कर भारत को अपमानित किया। प्रणिती मोदी की शंघाई की उन टिप्पणियों का जिक्र कर रही थी कि भारतीय भारत में पैदा होने पर शर्मिंदा थे।
उन्होंने मोदी के सोल के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी को याद रखना चाहिए कि जिन लोगों के वे पापी भारत में पैदा कहते हैं उन्होंने ही उन्हें प्रधानमंत्री चुना, वे वहीं लोग थे जिन्होंने एक चायवाले को प्रधानमंत्री बनाया। उल्लेखनीय है कि मोदी ने कहा था कि एक वक्त था जब लोग महसूस करते थे कि पिछले जन्म में हमने क्या पाप किया जो वह भारत में पैदा हुए। (भाषा)