• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Monsoon india
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 मई 2017 (15:07 IST)

मानसून को लेकर आई यह खुशखबर

मानसून को लेकर आई यह खुशखबर - Monsoon india
तिरुवंतपुरम। इस बार मानसून को लेकर राहतभरी खबर आ रही है। यह खबर देश की अर्थव्यवस्था के साथ ही किसानों के लिए भी सुखद है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से यह खबर आ रही है कि इस बार केरल में मानसून जल्द ही दस्तक दे सकता है। आईएमडी ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून केरल तट पर इस बार 30 मई को ही पहुंच सकता है।
 
सामान्यत: मानसून केरल के तटीय क्षेत्रों में 1  या 2 जून को पहुंचता है। इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने यह भविष्यवाणी भी की थी कि इस बार देश में 90 से 100 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। हालांकि उत्तर भारत में गर्मी की तपन महसूस की जा रही है और यहां तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। 
 
आईएमडी के निदेशक ने कहा कि अब हालात बंगाल की खाड़ी के अनुकूल हैं और आईएमडी के पूर्वानुमान के आधार पर, केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून की शुरुआत 30 मई को होने की संभावना है। इससे पहले यह बताया गया था कि मानसून 25 मई को आने की संभावना है। आईएमडी की मानें तो इस बार बारिश भी सामान्य से ज्यादा हो सकती है  जबकि पहले अलनीनो के प्रभाव के कारण इसके कम होने का अंदेशा जताया गया था, लेकिन अब जैसा कि आईएमडी के निदेशक ने बताया कि‘अल-नीनो का प्रभाव अब कम हो चुका है। साथ ही, अंडमान-निकोबार पहुंच चुके मानसून को आगे ले जाने के लिए दक्षिण-पश्चिमी हवाएं भी अनुकूल हैं।  

उन्होंने बताया कि ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि मानसून अगले 72 घंटे के भीतर ही अंडमान-निकोबार के बचे हुए इलाकों, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिमी हिस्से तथा इसके मध्य वाले कुछ हिस्सों में पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें
पटना में भाजपा कार्यालय पर हमला