• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamata Banerjee was happy after Bengali got the status of classical language
Last Modified: कोलकाता , शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (23:12 IST)

बांग्ला को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने पर ममता हुईं खुश, बोलीं- दावे के समर्थन में भेजे थे कई दस्तावेज

Mamata Banerjee
West Bengal News : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्ला को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के केंद्र सरकार के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार पिछले कुछ वर्षों से इसके लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रही थी। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, हमारी सरकार ने अपने दावे के समर्थन में बड़ी संख्या में दस्तावेज भेजे थे।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बांग्ला, असमिया, मराठी, पाली और प्राकृत को शास्त्रीय भाषाएं घोषित कर दिया गया। बनर्जी ने कोलकाता में एकडालिया एवरग्रीन दुर्गा पूजा का उद्घाटन करते हुए कहा, बांग्ला दुनिया में पांचवीं सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। हमें खुशी है कि हमारी भाषा को वह दर्जा मिल गया है, जिसकी वह हकदार थी।
उन्होंने कहा, बांग्ला की वर्षों तक अनदेखी की गई, लेकिन मैंने खुद पहल करते हुए पत्र लिखकर यह मुद्दा (बांग्ला को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने का) केंद्र सरकार के सामने उठाया। हमारी सरकार ने अपने दावे के समर्थन में बड़ी संख्या में दस्तावेज भेजे थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
MCD चुनाव को लेकर AAP ने LG सक्‍सेना पर लगाया यह आरोप