अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब, 2 लोगों की मौत, प्रशासन की बढ़ी मुसीबत
Large number of devotees reached Ayodhya: राम नगरी में अयोध्या में उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब ने प्रशासन की मुश्किल बढ़ा दी है। इसी बीच, भीड़ के दबाव में 2 बुजुर्गों की मौत भी हो गई। दरअसल, महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु वापसी में अयोध्या रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं। यही कारण है कि रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ में अचानक इजाफा देखने को मिल रहा है।
2 श्रद्धालुओं की मौत : भीड़ के दबाव में एक महिला की मृत्यु हार्ट अटैक से हो गई। यह महिला हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली थी। दूसरी ओर, एक पुरुष की भी मौत हुई है। दोनों को ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हालांकि मौत का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन अधिकारियों को संदेह है कि यह हृदयाघात के कारण मौत हुई है।
अयोध्या में सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, कुंभ मेले से लौटने वाले लोग यहां नए मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। हनुमान गढ़ी और राम मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर भीड़ है।
जय शाह भी अयोध्या पहुंचे : आईसीसी के चीफ और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे भी महाकुंभ में स्नान के बाद अयोध्या पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। उन्होंने हनुमानगढ़ी के साथ रामलला के भी दर्शन किए।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala