मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. kejriwal may be stubborn not violent
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 8 मार्च 2018 (07:45 IST)

केजरीवाल बोले, मैं अड़ियल हो सकता हूं, हिंसक नहीं

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी पार्टी के विधायकों द्वारा कथित रूप से मुख्य सचिव के साथ मारपीट करने के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह अड़ियल हो सकते हैं लेकिन हिंसक नहीं। केजरीवाल ने कहा कि सभी अधिकारी एक परिवार हैं।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथापाई वाली लड़ाई कायर लड़ते हैं और उनके खिलाफ लगाए जा रहे ये आरोप बेबुनियाद हैं कि उन्होंने अंशु प्रकाश को रात में अपने घर बैठक के लिए बुलाया था और उनकी पिटाई कराई।
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल अड़ियल हो सकता है लेकिन वह हिंसक नहीं है। मारपीट में कायर शामिल होते हैं। केजरीवाल कायर नहीं है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमेरिकी स्कूल में फिर गोलीबारी, एक छात्र की मौत