शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Karti Chidambaram
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 जून 2017 (12:18 IST)

कार्ति चिदंबरम लंदन से लौटे

कार्ति चिदंबरम लंदन से लौटे - Karti Chidambaram
चेन्नई। रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच के घेरे में आए कार्ति चिदंबरम लंदन से गुरुवार को यहां लौट आए। हवाई अड्डे के सूत्रों ने कहा कि कार्ति सुबह करीब 4 बजे ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से पहुंचे। वे 18 मई को लंदन रवाना हुए थे। कार्ति के पिता ने इस यात्रा को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम बताया।
 
कार्ति के पिता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि कार्ति पहले की यात्रा योजना के तहत यात्रा कर रहे हैं। वे कुछ दिनों बाद लौट आएंगे। उनकी यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सीबीआई ने 4 शहरों में 16 मई को कार्ति के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली थी। 
 
सीबीआई उन आरोपों की जांच कर रही है कि कार्ति ने कर जांच से जुड़े एक मामले में इन्द्राणी और पीटर मुखर्जी को बचाने के लिए उनके मालिकाना हक वाली एक मीडिया कंपनी से रुपए लिए थे। कार्ति चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।
 
सीबीआई ने आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, गैरकानूनी ढंग से लाभ लेने, सरकारी सेवकों को प्रभावित करने और आपराधिक कदाचार के आरोपों पर कार्ति और मुखर्जी दंपति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
 
सीबीआई ने आरोप लगाया कि कार्ति ने मॉरीशस से निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की शर्तों के उल्लंघन के मामले में आईएनएक्स मीडिया के खिलाफ कर जांच को प्रभावित करने के लिए कंपनी से रुपए लिए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी राज में अर्थव्यवस्था, क्या बोले जेटली...