मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jobs in Railway
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (09:11 IST)

रेलवे की 90,000 नौकरियों के लिए करोड़ों दावेदार

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने बताया ‍कि रेलवे को 90,000 पदों के लिए 2.37 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। 
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने तीन फरवरी और 10 फरवरी को - कुल 89,409 रिक्तियों के लिए दो नई अधिसूचनाएं प्रकाशित की थी।
 
अभी तक, सहायक लोको - पायलटों और तकनीशियनों की 26,502 रिक्तियों के लिए 47.56 लाख आवेदन और स्तर -1 (पूर्ववर्ती समूह 'डी') पदों की 62,907 रिक्तियों के लिए 1.90 करोड़ रुपए आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार कुल 89,409 पदों के लिए 2.37 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं।
 
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रेलवे कुछ घंटों के भीतर ही दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा आयोजित कर देगी। पहले इसे पूरा होने में ही करीब दो महीने लग जाते थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जेल पहुंचा आसाराम का समर्थक, पोस्टर पर डाली माला...