गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. job Intelligence bureau
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (13:18 IST)

Intelligence Bureau में नौकरी करना चाहते हैं तो जल्दी करें, 1000 से ज्यादा पद

Intelligence Bureau में नौकरी करना चाहते हैं तो जल्दी करें, 1000 से ज्यादा पद - job Intelligence bureau
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के अंतर्गत Intelligence Bureau में सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर है। आवेदित पदों की संख्या 1054 है।
 
 
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास व्यक्ति इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। इस पद के लिए आयु सीमा अधिकतम 27 वर्ष है, जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति को नियमानुसार 5 साल की छूट दी जाएगी, जबकि ओबीसी आवेदकों को यह छूट 3 सालों की रहेगी।
 
 
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे। अंतिम और तीसरे चरण में साक्षात्कार होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदनकों को 50 रुपए शुल्क देय है, जबकि एससी, एसटी, महिला और भूतपूर्व सैनिकों को शुल्क में छूट दी गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर है।
 
 
उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या एनसीएस पोर्टल ncs.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 
 
ये भी पढ़ें
अरुण यादव की चुनौती, बुधनी से शिवराज को हराकर ही आऊंगा