मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu and Kashmir security forces terrorists
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: रविवार, 30 अगस्त 2020 (09:55 IST)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 36 घंटों में 10 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 36 घंटों में 10 आतंकियों को किया ढेर - Jammu and Kashmir security forces terrorists
जम्मू। सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के पंथाचौक में आज तड़के उन 3 आतंकियों को मार गिराया जो मोटरसाइकल पर सवार होकर आए थे और उनके हमले में पुलिस का एक एएसआई शहीद हो गया था। पिछले 36 घंटों में सुरक्षाबल 10 आतंकियों को मार चुके हैं और दो अधिकारी शहादत पा चुके हैं।

श्रीनगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 और आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले एक आतंकी मारा गया था। सुरक्षाबलों के अभियान में अब तक श्रीनगर में 3 दहशतगर्द मारे गए हैं। अभियान में एक पुलिसकर्मी एएसआई बाबू राम शहीद हुए हैं। अभी अभियान जारी है।

श्रीनगर के पंथा चौक पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर शनिवार देर रात को मोटरसाइकल सवार आतंकियों ने गोलीबारी की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में जब तलाशी अभियान चलाया जा रहा था तभी आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर दोबारा फायरिंग की। गोलीबारी में पुलिस के एएसआइ बाबू राम वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। आज तड़के मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।
 
 36 घंटों के दौरान सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ को लेकर 10 आतंकी मार गिराए हैं। दक्षिण कश्मीर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 7 आतंकियों को ढेर किया गया है। शनिवार तड़के भी पुलवामा में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया जबकि एक अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गया।
 
इससे पहले शुक्रवार सुबह शोपियां के किलूरा में सुरक्षाबलों ने अल-बदर के जिला कमांडर शकूर पर्रे समेत 4 आतंकियों को मार गिराया था। पुलवामा में मारे गए आतंकियों की पहचान आदिल हफीज, अरशद अहमद डार और रउफ अहमद के रूप में हुई है। उनके पास से एक असॉल्ट राइफल और दो पिस्तौल भी बरामद की गई हैं। आदिल अगस्त 2019 में आतंकी बना था। अरशद और रउफ दोनों ही करीब 8 दिन पहले आतंकी संगठन में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 78 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए