शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. india, nda, rahul gandhi, press conference, press conference of opposition leaders, इंडिया, एनडीए, राहुल गांधी, प्रेस कॉन्फेंस, विपक्षी नेताओं की प्रेस कॉन्फेंस
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (17:32 IST)

लड़ाई 'INDIA' और NDA के बीच है, पहली प्रेस कॉन्फेंस में क्या बोले विपक्ष के नेता

लड़ाई 'INDIA' और NDA  के बीच है, पहली प्रेस कॉन्फेंस में क्या बोले विपक्ष के नेता - india, nda, rahul gandhi, press conference, press conference of opposition leaders,  इंडिया, एनडीए, राहुल गांधी, प्रेस कॉन्फेंस, विपक्षी नेताओं की प्रेस कॉन्फेंस
बेंगलुरु। INDIA Vs NDA in 2024:  विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हुई बैठक के बाद कई बड़े फैसले लिए गए। इसमें बताया गया कि यूपीए का नाम बदलकर अब INDIA कर दिया गया है।  INDIA का मतलब 'इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस' है। इसके बाद बड़े नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस को भी संबोधित किया। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लड़ाई 'INDIA' और NDA  के बीच है। जानिए क्या बोले बड़े नेता-
क्या बोले राहुल गांधी- 
आज बहुत ही सार्थक काम हुआ। 
लड़ाई बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है।  
देश में बेरोजगारी फैल रही है।  
देश का पूरा का पूरा धन आज चंद लोगों के हाथ में है। 
लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच में है। 
देश की आवाज को दबाया, कुचला जा रहा है।
 
ममता बनर्जी ने कहा
INDIA गठबंधन जीतेगा, बीजेपी हारेगी
   
क्या बोले अरविंद केजरीवाल
यह अच्छा है कि कुनबा बढ़ रहा है। 
बीजेपी का काम सरकार खरीदना-बेचना हो गया है।
मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।
हर सेक्टर को मोदी बर्बाद कर दिया।  
मोदी 9 साल में बहुत कुछ कर सकते थे। 
  
उद्धव ठाकरे 
तानाशाही के खिलाफ जनता इकट्ठा हो रही है। 
लड़ाई दल के लिए नहीं, देश के लिए हो रही है। 
लड़ाई जीतने का हमें पक्का भरोसा है। 
जनता को कहेंगे कि डरो मत, हम हैं। Edited By : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
Maharashtra: ठाणे में ट्रक ने जीप को टक्कर मारी, 6 लोगों की मौत