शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IMDs big update on winter, how many days will the cold wave last
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (22:39 IST)

Weather Update : सर्दी को लेकर IMD का बड़ा अपडेट, कितने दिन रहेगी शीतलहर

Cold wave
मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि भारत में हल्की सर्दी पड़ने के साथ शीतलहर वाले दिन कम होंगे। साथ ही इस मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है। इस बार अपेक्षाकृत कम सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान ऐसे समय में आया है जब देश में 1901 के बाद से दूसरा सबसे गर्म नवंबर रहा, जब औसत अधिकतम तापमान 29.37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य 28.75 डिग्री से 0.623 डिग्री अधिक है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘सर्दियों के मौसम (दिसंबर 2024 से फरवरी 2025) के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।’’
पूर्वानुमान के अनुसार, सर्दियों के मौसम में सामान्य तौर पर पांच से छह दिनों की तुलना में इस बार शीतलहर वाले दिन कम रहने की उम्मीद है। महापात्र ने कहा कि इस मौसम के दौरान देश के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहने की संभावना है, सिवाय दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश क्षेत्रों के, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।
 
उन्होंने कहा कि आमतौर पर, हम दिसंबर से फरवरी के दौरान पांच से छह दिन शीतलहर के देखते हैं। इस साल, हम औसत की तुलना में शीतलहर वाले दो से चार कम दिनों की उम्मीद कर सकते हैं। महापात्र ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति नवंबर के गर्म रहने का कारण है। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
GST : सिगरेट, तंबाकू और कोल्ड ड्रिंक्स समेत इन चीजों पर लग सकता है 35% जीएसटी, जानिए कब होगा ऐलान