• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hussain Dalwai controversial statement on Ram
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (10:46 IST)

तीन तलाक : कांग्रेस सांसद ने दिया भगवान राम पर विवादास्पद बयान

तीन तलाक : कांग्रेस सांसद ने दिया भगवान राम पर विवादास्पद बयान - Hussain Dalwai controversial statement on Ram
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने शुक्रवार को एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि भगवान राम ने भी संदेह के आधार पर सीता को छोड़ दिया था। 
 
तीन तलाक पर विवादास्पद बयान देते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ही नहीं, हिंदू, सिख आदि सभी धर्मों में महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है। हर सोसायटी में पुरुषों का ही वर्चस्व है। यहां तक की भगवान राम ने भी संदेह के आधार पर सीता को छोड़ दिया था। 

दलवई के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोगों ने इस बयान के लिए कांग्रेस सांसद की कड़ी आलोचना की और उनसे माफी की मांग की। 
 
हुसैन दलवई के इस बयान पर बवाल मच गया। राकेश सिन्हा ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि दलवई ने हिंदू अस्मिता पर सवाल उठाए हैं। किसी भी धर्म का अपमान संविधान के खिलाफ है। दलवई को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। 
 
प्रवीण कपूर ने ट्वीट कर कांग्रेस से भगवान श्रीराम को लेकर विवादित बयान देने वाले सांसद हुसैन दलवई को अविलंब पार्टी से निष्कासित करने और जनता से माफी मांगने को कहा।
ये भी पढ़ें
सास-ससुर जिस नीति से बने थे अमेरिकी नागरिक, उसी का विरोध करते हैं राष्‍ट्रपति ट्रंप