शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Holders will get a recall message before Passport expires
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (22:25 IST)

Passport समाप्ति से पहले धारकों को आएगा स्मरण संदेश, ऐसे करें Renewal

Passport
चंडीगढ़। विदेश मंत्रालय ने हाल ही में एक नई सेवा की शुरुआत की है, जिसमें पासपोर्ट धारकों को उनके पासपोर्ट की समाप्ति तिथि से नौ और 7 माह पहले ही 2 'स्मरण संदेश’ भेजे जाएंगे।

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से स्थानीय पासपोर्ट अधिकारी के हवाले से आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अक्सर यह देखने में आया है कि पासपोर्ट धारक अपने पासपोर्ट का समय से नवीनीकरण नहीं करा पाते हैं। वे या तो भूल जाते हैं या फिर वैध तिथि समाप्त होने तक इंतजार करते हैं।

ऐसी स्थिति में उन्हें अगर अचानक विदेश यात्रा करनी हो तो पासपोर्ट नवीकरण न होने या इसमें वैध समाप्ति तिथि से 6 माह से कम समय रह जाने के कारण इससे वंचित रह जाते हैं क्योंकि अधिकतर देशों द्वारा वीजा देने की शर्तों में एक यह भी है कि यदि किसी पासपोर्ट की समाप्ति तिथि 6 माह से कम हो तो वह विदेश की यात्रा नहीं कर सकते।

ऐसे में पासपोर्टधारक स्मरण संदेश आने पर या समय पर अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण हेतु एमपासपोर्टसेवा ऐप पर या www.passportindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश की 2 बालिकाएं राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित