गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fresh violence in Manipur Jiribam within 24 hours of normalcy agreement
Last Modified: शनिवार, 3 अगस्त 2024 (11:47 IST)

मणिपुर में 24 घंटे भी नहीं टिका शांति समझौता, जिरीबाम में फिर हिंसा

मणिपुर में 24 घंटे भी नहीं टिका शांति समझौता, जिरीबाम में फिर हिंसा - Fresh violence in Manipur Jiribam within 24 hours of normalcy agreement
Manipur violence : मणिपुर के जिरीबाम में शांति बहाल करने के प्रयासों के लिए मेइती और हमार समुदायों के बीच समझौता होने के एक दिन बाद ही तनाव पैदा करने वाली घटना सामने आई। यहां गोलीबारी की गई और एक खाली पड़े घर को आग लगा दी गई।
 
जिरीबाम के लालपानी गांव में खाली पड़े एक घर को शुक्रवार रात हथियारबंद लोगों ने आग के हवाले कर दिया। यह घटना एक बिल्कुल ही अलग बस्ती में हुई जहां मेइती समुदाय के कुछ लोगों के घर हैं और जिले में हिंसा भड़कने के बाद से इनमें से अधिकतर घर खाली पड़े हैं।
 
उपद्रवियों ने इलाके में सुरक्षाकर्मियों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर आगजनी की। हथियारबंद लोगों ने बस्ती को निशाना बनाकर गोलियां भी चलाईं। घटना के बाद सुरक्षाबलों को इलाके में भेजा गया।
 
गौरतलब है कि असम के कछार में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक प्रतिष्ठान में हुई बैठक में मेइती और हमार समुदायों के प्रतिनिधियों के बीच समझौता हुआ था। बैठक का संचालन जिरीबाम जिला प्रशासन, असम राइफल्स और सीआरपीएफ ने किया, जिसमें जिरीबाम जिले के थाडौ, पैते और मिजो समुदायों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
 
इन समुदायों के प्रतिनिधियों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि बैठक में यह संकल्प लिया गया कि दोनों पक्ष सामान्य स्थिति बहाल करने तथा आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। दोनों पक्ष जिरीबाम जिले में कार्यरत सभी सुरक्षा बलों को पूर्ण सहयोग देंगे। अगली बैठक 15 अगस्त को होगी।
 
पिछले वर्ष मई से मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच जारी जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप की सुरक्षा में अपनी चूक को किया स्वीकार