• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. FIFA Under-17 World Cup Organizing
Written By
Last Updated : रविवार, 24 सितम्बर 2017 (19:27 IST)

फीफा अंडर-17 विश्व कप आयोजन से फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ेगी : मोदी

फीफा अंडर-17 विश्व कप आयोजन से फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ेगी : मोदी - FIFA Under-17 World Cup Organizing
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार कहा कि देश में फीफा अंडर-17 विश्व कप के आयोजन से हर पीढ़ी में फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ेगी, साथ ही युवाओं से खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। 
 
आकाशवाणी पर प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्रि का उत्सव और दिवाली के बीच हमारे देश की युवा पीढ़ी के लिए एक बहुत बड़ा अवसर भी है। फीफा अंडर-17 विश्व कप हमारे यहां हो रहा है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि चारों तरफ फुटबॉल की गूंज सुनाई देगी। हर पीढ़ी की फुटबॉल में रुचि बढ़ेगी। हिन्दुस्तान का कोई स्कूल-कॉलेज का मैदान ऐसा न हो कि जहां पर हमारे नौजवान खेलते हुए नजर न आएं। आइए, पूरा विश्व जब भारत की धरती पर खेलने के लिए आ रहा है, हम भी खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Live : भारत-ऑस्ट्रेलिया इंदौर वनडे