शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Diwali
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 (07:46 IST)

चीन और पाकिस्तान ने दी मिठाई, ट्रंप ने मनाई बेटी इवांका के साथ दिवाली

चीन और पाकिस्तान ने दी मिठाई, ट्रंप ने मनाई बेटी इवांका के साथ दिवाली - Diwali
नई दिल्ली। गुरुवार को भारत सहित पूरी दुनिया ने दिवाली मनाई। एक ओर जहां वाघा बार्डर पर पाकिस्तान ने मिठाइयां देते हुए हैप्पी दिवाली कहां वहीं चीन ने नाथू ला पोस्ट पर भारतीय सैनिकों को मिठाईयां देकर दिवाली की शुभकामनाएं दी। दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने पहले पिता के साथ व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई और उसके बाद उन्होंने टि्वटर के जरिए दिवाली की बधाई दी।
 
इवांका ट्रंप ने ट्वीट के जरिए लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वह अगले महीने वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जेईएस 2017) में हिस्सा लेने के लिए भारत जाने को लेकर आशान्वित हैं। बधाई देते हुए इवांका ने लिखा है, ‘पूरी दुनिया के सभी हिन्दुओं, सिखों और जैनों को दिवाली की शुभकामनाएं। सभी को साल मुबारक। जीईएस 2017 के संबंध में भारत की यात्रा को लेकर आशान्वित हूं।’ बता दें, इवांका ने पिछले साल एक मंदिर में दिवाली मनाई थी।
 
 
भारत सहित अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, श्रीलंका, जर्मन आदि दुनिया के अन्य देशों में ने भी जमकर दिवाली मनाई और भारतीय समुदाय को अपनी शुभकामना संदेश भेजे।
 
पाकिस्तान और चीन की सेना ने द्वारा मिठाइयां देने के बाद बदले में भारतीय सेना ने भी अपने पड़ोसियों को त्योहार की मिठाई दी। एक तरफ नाथु ला दर्रे पर जहां आईटीबीपी और चीनी सेना के बीच आपस में मिठाई बांटी गई वहीं वाघा बॉर्डर पर बीएसफ ने पाकिस्तान के साथ त्योहार का प्यार साझा किया। इसके अलावा अखौरा सीमा पर भी बीएसएफ और बांग्लादेश के जवानों के बीच आपस में मिठाई बांटी गई।
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने अपने देश के हिंदू समुदाय को दिवाली की बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा करने को प्रतिबद्ध है।
 
ब्रिटेन की पीएम टरीजा मे ने दिवाली के मौके पर ब्रिटिश समाज में योगदान के लिए भारतीयों का आभार जताया और उन्हें ब्रिटेन की महानता का जीता-जागता उदाहरण बताया। 
 
इसी तरह अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कई अन्य सांसदों ने भारतीय-अमेरिकियों और पूरे विश्व में रोशनी के इस त्योहार को मनाने वाले लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। पेंस ने एक ट्वीट कर कहा, दोस्तों और परिवार के साथ दिवाली मनाने वालों को शुभकामनाएं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा, हम सभी शांति, समृद्धि और अंधकार पर प्रकाश की जीत के लिए प्रयास करें।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश में दस हजार रोहिंग्या को प्रवेश की अनुमति