• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Despite the expensive crude, the price of petrol and diesel continues as before
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जून 2022 (09:53 IST)

क्रूड ऑइल पर महंगाई की मार, नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या हैं 4 महानगरों में भाव

क्रूड ऑइल पर महंगाई की मार, नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या हैं 4 महानगरों में भाव - Despite the expensive crude, the price of petrol and diesel continues as before
नई दिल्ली। आज शनिवार के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी कर दिए हैं। महंगे क्रूड ऑइल के बीच आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। क्रूड ऑइल 120 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर लगातार बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि वैश्विक परिस्थिति में कोई बदलाव या सुधार नहीं हुआ तो क्रूड और महंगा होगा। महंगे क्रूड की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी का खतरा बना हुआ है।
 
आज शनिवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और मुंबई में 109.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में महंगे क्रूड और देश में हाई इंफ्लेशन की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सरकार के सामने भाव घटाने या बढ़ाने को लेकर मुश्किल परिस्थिति है।
 
देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 109.27 और डीजल 95.84, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76, नोएडा में पेट्रोल 96.79 और डीजल 89.96, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76,  पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 और पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 प्रति लीटर के भाव रहे हैं।
 
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
ये भी पढ़ें
विधायक का वोट खारिज होने पर शिवसेना नाराज, निर्वाचन आयोग से पूछा सवाल