गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. arrests 26 Key Operatives Cyber Crime cases
Last Updated : सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (15:53 IST)

Cyber crime: सीबीआई ने मारे 32 जगहों पर छापे, 26 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

Cyber crime:   सीबीआई ने मारे 32 जगहों पर छापे, 26 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार - arrests 26 Key Operatives Cyber Crime cases
Cyber fraud case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दुनियाभर में लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाने से जुड़ीं गतिविधियों में शामिल होने के आरोपी 26 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को नई दिल्ली में यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन चक्र-3 (Operation Chakra-3) के तहत पिछले गुरुवार को देर रात पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और विशाखापत्तनम में 32 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के साथ कार्रवाई शुरू हुई।ALSO READ: MUDA मामले में फंसे CM सिद्धारमैया का बड़ा फैसला, सरकार के भीतरी मामलों की जांच नहीं कर पाएगी CBI
 
उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने 58.45 लाख रुपए नकद, लॉकर की चाबियां और 3 लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं। एजेंसी ने जिन स्थानों पर छापेमारी की उनमें 4 कॉल सेंटर- पुणे के रीजेंट प्लाजा में स्थित वी.सी. इनकंफॉर्मिटीज प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम के मुरली नगर में स्थित वी.सी. इंफ्रोमेट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद में स्थित वायाजेक्स सॉल्यूशंस और विशाखापत्तनम में स्थित अत्रिया ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
 
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 170 लोगों को पकड़ा : अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने 4 कॉल सेंटरों में ऑनलाइन आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 170 लोगों को पकड़ा। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इस अभियान में जिन साइबर अपराधियों को निशाना बनाया गया, वे कई तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल थे जिनमें तकनीकी सहायता सेवाएं प्रदान करने का दिखावा करके विशेष रूप से अमेरिका में लोगों से संपर्क करना और फिर इसकी आड़ में उनके सिस्टम को हैक करना शामिल है।ALSO READ: Kolkata Doctor Case : SC ने पीड़िता के पोस्टमॉर्टम पर जताई यह चिंता, CBI और राज्‍य सरकार से मांगा जवाब
 
उन्होंने कहा कि अपराधियों ने पीड़ितों से कहा कि उनकी पहचान चुराकर बैंक खातों से बड़ी संख्या में अनधिकृत लेनदेन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि धोखेबाजों ने पीड़ितों से कहा कि वे अपने-अपने देशों की जांच एजेंसियों की निगरानी में हैं। अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद साइबर अपराधियों ने वित्तीय मामलों की सुरक्षा के नाम पर पीड़ितों को कुछ नए बैंक खातों में धनराशि स्थानांतरित करने के लिए तैयार किया।
 
सीबीआई ने अब तक पुणे से 10, हैदराबाद से 5 और विशाखापत्तनम से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अवैध कॉल सेंटरों में काम करने वाले अन्य लोगों की भूमिका के बारे में जांच और पूछताछ की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta