गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Calcutta HC bans TMC ministers bail
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 मई 2021 (01:07 IST)

नारदा स्टिंग केस : कलकत्ता HC ने TMC के मंत्रियों की जमानत पर लगाई रोक

Narda sting case
कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नारदा स्टिंग मामले में तृणमूल कांग्रेस के 2 मंत्रियों, एक विधायक और पार्टी के एक पूर्व नेता को जमानत देने वाले निचली अदालत के फैसले पर सोमवार को रोक लगा दी। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) इस मामले में आरोप पत्र दाखिल कर इन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में टीएमसी के नेता फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा, पूर्व टीएमसी नेता एवं कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी को जमानत दे दी थी।

विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ सीबीआई की टीम ने उच्च न्यायालय में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायाधीश अरिजीत बनर्जी की खंडपीठ का रुख किया।

उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि विशेष अदालत के आदेश पर रोक लगाना ही सही होगा। न्यायालय ने अगले आदेश तक सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने का भी आदेश दिया। सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Cyclone Tauktae : गुजरात पहुंचा चक्रवात 'ताउते', 2 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, महाराष्ट्र में 6 लोगों की मौत