• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CAA Muslim Councilor Constitution
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (22:41 IST)

CAA के विरोध में मुस्लिम पार्षद ने भाजपा से तोड़ा 40 साल पुराना नाता, सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

CAA
इंदौर (मध्यप्रदेश)। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को संविधान विरोधी प्रावधान बताते हुए यहां भाजपा के एक मुस्लिम पार्षद ने पार्टी से 40 साल पुराना नाता तोड़ने की शनिवार को घोषणा की।
 
शहर के वॉर्ड क्रमांक 38 से पार्षद उस्मान पटेल ने भाजपा की स्थानीय इकाई को भेजे पत्र में कहा कि वे पार्टी के सभी पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया।
 
पटेल ने वीडियो में कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी से प्रेरित होकर भाजपा में आया था, लेकिन अब भाजपा बदल गई है और नफरत की राजनीति कर रही है। भाजपा नीत केंद्र सरकार का लाया गया सीएए, संविधान और मुस्लिमों के खिलाफ है।
 
उन्होंने सीएए के खिलाफ शहर के अलग-अलग इलाकों में जारी आंदोलनों को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि मैं अपने साथियों समेत भाजपा की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।
 
पटेल से पहले सीएए के खिलाफ भाजपा के करीब 80 अन्य मुस्लिम नेताओं ने यहां पिछले महीने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने की घोषणा की थी।