रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP should give account of donations for construction of Ram temple
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (08:50 IST)

राम मंदिर निर्माण के लिए आए चंदे का हिसाब दे भाजपा : भूपेश बघेल

Bhupesh Baghel
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि भाजपा को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र किए गए चंदे का हिसाब देना चाहिए। बघेल ने बातचीत करते हुए यह बयान दिया।

उन्होंने कहा, उन्हें (भाजपा) को पहले उस पैसे का हिसाब देना चाहिए जो उन्होंने पहले ‘शिला पूजन’ (शिलान्यास समारोह) करने के बाद (चंदे के) के तौर पर इकट्ठा किया था।

मुख्यमंत्री से भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल की उस टिप्पणी के संबंध में सवाल किया गया था, जिसमें विधायक ने मांग की है कि राज्य सरकार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 101 करोड़ रुपए दान करने चाहिए।

बघेल की टिप्पणी पर अग्रवाल ने कहा, उन्हें (कांग्रेस नेताओं को) कोई हिसाब मांगने का अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होंने राम मंदिर निर्माण में किसी तरह का योगदान नहीं किया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
लंदन पहुंची किसान प्रदर्शन की आग, प्रदर्शन करते कई गिरफ्तार