• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. bjp mp nepal singh controversial statement on martyrs
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (09:19 IST)

भाजपा सांसद का शर्मनाक बयान- सेना के जवान हैं, जान तो जाएगी ही...

bjp mp
रामपुर से भाजपा सांसद नेपाल सिंह ने देश की सुरक्षा में लगे सेना के जवानों की शहादत पर शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि सेना के जवान हैं तो मरेंगे ही। बयान पर बवाल मचने के बाद नेपाल सिंह ने अपने इस बयान पर माफी मांग ली। 
 
जब नेपाल सिंह से पूछा गया कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सेना के जवान शहीद हुए हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'सेना में हैं तो मरेंगे ही। ऐसा कोई देश बताओ, जहां सेना के जवान नहीं मरते। अच्छा हमें कोई डिवाइस बताओ, जिससे आदमी न मरे। ऐसी चीज बताओ कि गोली काम न करे, उसे करवा दें. सेना के जवान हैं तो जान जाएगी ही।'
 
उल्लेनीय है ‍कि 30 दिसंबर की आधी रात करीब दो बजे पुलवामा के लेथोपोरा में सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप को आतंकियों ने निशाना बनाया था, जिसमें पांच जवान शहीद हुए थे।