• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. राज्यसभा उपचुनाव में BJP उम्मीदवार जफर इस्लाम की जीत तय, नामांकन पत्र दाखिल
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (16:04 IST)

राज्यसभा उपचुनाव में BJP उम्मीदवार जफर इस्लाम की जीत तय, नामांकन पत्र दाखिल

Zafar Islam | राज्यसभा उपचुनाव में BJP उम्मीदवार जफर इस्लाम की जीत तय, नामांकन पत्र दाखिल
लखनऊ। राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार सैयद जफर इस्लाम का नामांकन पत्र शनिवार को दाखिल किया गया। उम्मीदवार की गैरमौजूदगी में उत्तरप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना ने निर्वाचन अधिकारी बीबी दुबे के समक्ष सेट पेपर दाखिल किए।
मंत्री खन्ना के अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य, स्वाति सिंह, रमापति शास्त्री, राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद थे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 1 सितंबर है और नामांकन पत्रों की जांच 2 सितंबर को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 4 सितंबर है और अगर जरूरत पह़ी तो 11 सितंबर को मतदान होगा।
 
सपा के निष्कासित नेता एवं सांसद अमर सिंह के निधन के कारण यह उपचुनाव हो रहा है। राज्य विधानसभा में भाजपा के प्रचंड बहुमत को देखते हुए इस्लाम की जीत तय मानी जा रही है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि इस्लाम अस्वस्थ हैं इसलिए नामांकन पत्र भरने नहीं आ सके। (भाषा)