• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Barack Obama, US president
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 फ़रवरी 2016 (22:36 IST)

क्यों वायरल हुआ है ओबामा का यह वीडियो...

Barack Obama
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो सिर्फ 11 घंटे में फेसबुक पर 22,031,044 लोगों ने देखा। इस वीडियो में बराक ओबामा और उनकी पत्‍नी मिशेल ओबामा एक 106 साल की बुजुर्ग महिला मैक्‍लॉरेन से उसके जन्‍मदिन पर व्‍हाइट हाउस में मिल रहे हैं। 
ओबामा से मिलने के बाद महिला इतनी उत्‍साहित है कि वह कभी दौड़कर ओबामा के पास जाती है तो कभी मिशेल ओबामा के पास। वह अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए मिशेल ओबामा का हाथ पकड़कर नाचने लगती हैं। 
नाचने के तरीके को देखकर उसकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस दौरान वह ओबामा और उनकी पत्‍नी से कहती है, मैं भी अश्‍वेत हूं और आप भी ऐसे ही हैं। मैं आपसे मिलकर इतनी खुश हूं कि मैं बयां नहीं कर सकती। एक अश्‍वेत इंसान को राष्‍ट्रपति के तौर पर देखना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी का पल है।
( Photo and Video Courtesy: YouTube)