गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah On Citizenship Amendment Act
Last Updated : शनिवार, 10 फ़रवरी 2024 (15:42 IST)

CAA पर गृहमंत्री अमित शाह का ऐलान, लोकसभा से पहले लागू करेंगे कानून

CAA पर गृहमंत्री अमित शाह का ऐलान, लोकसभा से पहले लागू करेंगे कानून - Amit Shah On Citizenship Amendment Act
Amit Shah On Citizenship Amendment Act : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह कानून आगामी लोकसभा चुनाव से पहले लागू कर दिया जाएगा। इस कानून को संसद ने दिसंबर 2019 में पारित किया था। उन्होंने सीएए को लागू करने को लेकर कांग्रेस पर उसके वादे से पीछे हटने का आरोप भी लगाया। शाह ने कहा कि वादा कांग्रेस ने किया था, उसे पूरा हम कर रहे हैं।

बता दें कि सीएए को लेकर पिछने दिनों देशभर में जमकर विरोध हुआ था। अब गृहमंत्री ने इस कानून को लोकसभा चुनाव से पहले लागू करने का ऐलान किया है।

वादा कांग्रेस ने किया, पूरा हम करेंगे : शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब देश की सत्ता में थी तब उसने सीएए लाने का वादा किया था। जब पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे थे तब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनका भारत में स्वागत किया जाएगा और उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह कानून नागरिकता देने के लिए लाया गया है, किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं। वादा कांग्रेस ने किया था, लेकिन उसे पूरा हम करेंगे।

मुसलमानों को भड़काया जा रहा: केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारे देश में अल्पसंख्यकों, खास तौर पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है। सीएए किसी की नागरिकता नहीं छीन सकता है, क्योंकि इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है। अमित शाह ने आगे कहा कि सीएए शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला कानून है, जिन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान में अत्याचारों का सामना किया था। यह कानून ऐसे लोगों को भारत की नागरिकता देने के लिए है।

क्‍या है सीएए का अतीत : बता दें नागरिकता संशोधन कानून को नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2019 में पेश किया था। इसका उद्देश्य गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देना है। इनमें हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई शामिल हैं जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से माइग्रेट कर 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में आ गए थे। विपक्षी दलों ने इस कानून का जमकर विरोध किया है और इसे नागरिकता छीनने वाला बताया है।

शाह ने क्‍या कहा था इंटरव्‍यू में : ईटी नॉउ के ग्लोबल बिजनेस समिट में पत्रकार नविका कुमार से बात करते हुए अमित शाह ने कहा था, ‘सीएए देश का कानून है। इसका नोटिफिकेशन निश्चित रूप से हो जाएगा। चुनाव से पहले ही सीएए को अमल में आना है। इसमें किसी को कंफ्यूजन नहीं रखना है’
Edited by Navin Rangiyal/ (भाषा)
ये भी पढ़ें
PM मोदी की झाबुआ यात्रा बनेगी शुभंकर, बोले CM डॉ. मोहन यादव, भोपाल में किया दीवार लेखन