शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP MP Sanjay Singh moves HC against PM Narendra Modi's 'absenteeism'
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 जून 2018 (20:18 IST)

नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति भी कम, दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका

नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति भी कम, दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका - AAP MP Sanjay Singh moves HC against PM Narendra Modi's 'absenteeism'
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कम उपस्थिति के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक की ओर से याचिका दायर किए जाने के बाद राज्यसभा में आप सांसद संजयसिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संसद में कम उपस्थिति को लेकर मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
 
सिंह के कार्यालय की ओर से आज एक ट्वीट करके कहा गया कि राज्यसभा में आप के सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संसद में अनुपस्थिति को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया है। जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी।
 
गौरतलब है कि आप के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ सोमवार को एक याचिका दायर की है और उसमें मुख्यमंत्री पर विधानसभा से अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया है। इसके बाद सिंह ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री के संसद से गायब रहने का आरोप लगाया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अटल पेंशन योजना में मिलेगा बड़ा लाभ, 10 हजार प्रतिमाह कर सकती है सरकार