शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP MLA Hanuman Prem
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (21:09 IST)

आप विधायक का हनुमान प्रेम, अयोध्या में लगाओ बजरंगबली की मूर्ति

आप विधायक का हनुमान प्रेम, अयोध्या में लगाओ बजरंगबली की मूर्ति - AAP MLA Hanuman Prem
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या में बजरंगबली की भव्य मूर्ति बनाने के लिए वह राम जन्मभूमि ट्रस्ट से औपचारिक अनुरोध करेंगे।
 
इससे पहले भारद्वाज ने घोषणा की थी कि बजरंगबली का आशीर्वाद लेने के लिए वह अपने निर्वाचन क्षेत्र ग्रेटर कैलाश के विभिन्न हिस्से में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करवाऐंगे। भारद्वाज ने कहा कि वह अयोध्या में बजरंगबली की शानदार और भव्य मूर्ति बनाने के लिए ट्रस्ट से अनुरोध करेंगे।
 
भारद्वाज ने कहा कि मैं ट्रस्ट से समय देने का आग्रह करूंगा। मैं इसके लिए औपचारिक अनुरोध भी करूंगा। उन्होंने कहा कि हनुमान जी भगवान राम के बहुत प्रिय हैं। आपने जहां भी राम मंदिर देखे होंगे वहां हनुमान भी होते हैं क्योंकि प्रत्येक राम मंदिर में राम दरबार होते हैं, जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान होते हैं।
 
उधर, घोंडा के पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा ने कहा है कि आम आदमी बजरंग दल समिति स्थापित की जाएगी और इस समिति के जरिए सुंदरकांड पाठ कराये जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं पिछले कुछ वर्षों से सुंदरकांड पाठ करवा रहा हूं लेकिन इस समिति के बनाए जाने से हम इसे बड़े स्तर पर कर सकेंगे।
 
भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लगातार हनुमान मंदिर जाने के लिए सत्तारूढ़ आप को ट्रोल किया था।