गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. aadhar card
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (11:35 IST)

अब आधार बनवाना और अपडेट करना होगा आसान

अब आधार बनवाना और अपडेट करना होगा आसान - aadhar card
नई दिल्ली। कई सेवाओं और योजनाओं के लिए सरकार ने आधार को अनिवार्य कर दिया है। अभी देश में कई लोग हैं जिनके आधार तक नहीं बने हैं, लेकिन उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। अब सरकार आधार बनाने और अपडेट करने के लिए कई सुविधाएं दे रही हैं।  
 
लोगों की सुविधा बढ़ाने के लिए सरकार अगले 3 से 6 महीने में बैंकों और पोस्ट ऑफिस के भीतर आधार के सेंटरों की संख्या बढ़ाने जा रही है। आधार कार्ड बनाने को आसान करते हुए सरकार आधार अथॉरिटी करीब 30,000 नए केंद्र खोलेगी। इनमें बैंकों के अंदर 15,200 आधार सेंटर खोले जाएंगे। वहीं पोस्ट ऑफिस के अंदर भी 15,000 सेंटर खुलेंगे। वर्तमान में 5,000 सेंटर बैंकों में काम कर रहे हैं जबकि 1,000 सेंटर पोस्ट ऑफिस के अंदर खुले हैं।