• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 11 december : big news
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (09:44 IST)

11 दिसंबर : डॉक्टरों की हड़ताल पर समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर

11 दिसंबर : डॉक्टरों की हड़ताल पर समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर - 11 december : big news
कृषि कानूनों के खिलाफ 16वें दिन भी किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी। आयुर्वेद के पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों को सर्जरी की मंजूरी देने के सरकार के फैसले के खिलाफ डॉक्टरों की हड़ताल समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर...


07:53 AM, 11th Dec
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आज देशभर में डॉक्‍टरों की हड़ताल का ऐलान किया है। डॉक्टर आयुर्वेद के पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों को सर्जरी की मंजूरी देने के सरकार के फैसले के खिलाफ हड़ताल पर है। हड़ताल के दौरान सभी गैर-जरूरी और गैर-कोविड सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, आईसीयू (ICU) और सीसीयू (CCU) जैसी इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।

07:52 AM, 11th Dec
अमेरिकी फूड एंड ड्रग प्रशासन (एफडीए) के सलाहकार पैनल ने अमेरिकी लोगों को फाइजर का कोरोना टीका लगाने की मंजूरी दे दी है। एफडीए पैनल के सदस्य ने बैठक के बाद कहा कि पैनल ने 17-4 के बहुमत से फाइजर और जर्मनी की विकसित बायोटेक को कोरोना टीका के आपातकाल इस्तेमाल की इजाजत दी है।

07:51 AM, 11th Dec
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ 16वें दिन भी दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी। आंदोलनकारी किसानों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे रेल पटरियां अवरुद्ध कर देंगे। इस बीच केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बातचीत जारी है और ऐसे में आंदोलन के अगले चरण की घोषणा करना उचित नहीं है।

07:50 AM, 11th Dec
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि होने की आशंका है। साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मध्य महाराष्ट्र में बारिश और ओलावृष्टि के आसार जताए गए हैं। जबकि दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं।